शिमलाःहिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. प्रदेश के सात शहर में तापमान माइनस में चल रहा है, जबकि दो शहरों का तापमान शून्य में चला गया है.
तापमान में गिरवाट होने से कई क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. केलांग में गुरुवार रात को न्यूनतम तापमान माइनस 12 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. यहां अधिकतम तापमान भी माइनस में चल रहा है.
7 शहरों में तापमान माइनस में पहुंचा
प्रदेश में धूप खिलने के बावजूद अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंड बढ़ गई है. शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली है.मौसम विभाग की माने तो 24 दिसम्बर तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.