शिमलाःरोहतांग में अटल टनल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनता को समर्पित कर दिया है. कोविड-19 के चलते रोहतांग में जनसभा का आयोजन नहीं किया गया. ऐसे में हिमाचल में सरकार ने एलईडी लगाकर लोकार्पण का सीधा प्रसारण जनता को दिखया जा रहा है.
राजधानी शिमला में माल रोड और रोटरी के पास जिला प्रशासन ने एलईडी लगाई गई है. जहां लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है. सुबह से ही इन एलईडी स्क्रीन पर रोहतांग टनल के पूरे कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जा रहा है. इसके अलावा जिला के अलग-अलग हिस्सों में भी एलईडी लगाई गई है.
माल रोड पर लगाई गई स्क्रीन पर प्रसारण देखने के लिए कुर्सियां तो लगाई गई, लेकिन लोग कम ही नजर आए. इस दौरान केवल बीजेपी के चंद कार्यकर्ता ही कुर्सियों पर बैठे प्रसारण देखने बैठे थे. हालांकि, बीजेपी ने सभी मंडलों के सदस्यों को प्रसारण देखने के लिए पहुंचने के निर्देश दिए थे.
बावजूद इसके माल रोड पर कुछ ही लोग नजर आए. इसके अलावा रोटरी पर भी प्रसारण देखने के लिए कुर्सियां लगाई गई थी, लेकिन वहां भी कुर्सियां पूरी तरह से खाली नजर आई. रिज पर लगी स्क्रीन पर भी लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा था.
इस दौरान बीजेपी प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कारण नंदा ने कहा कि आज हिमाचल के लिए बहुत बड़ा दिन है. अटल टनल को प्रधानमंत्री ने जनता को समर्पित कर दिया है. ये टनल जहां सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. वहीं, लाहौल-स्पीति के लोगों को इस टनल के बनने से राहत मिलेगी. स्पीति में पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा.