रामपुर:मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना के तहत रामपुर बुशहर के नगर परिषद क्षेत्र में कार्य शुरू कर दिया गया है. इस योजना के शुरू होने से स्थानीय बेरोजगार लोगों को लाभ मिल रहा है. कई प्रवासी भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.
जानकारी देते हुए तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने बताया कि रामपुर बुशहर के नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले 9 वार्डों में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना के तहत बेरोजगार स्थानीय निवासी व प्रवासी काम कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि यह रोजगार 120 दिन का होगा. इसमें क्षेत्र के विकास कार्य किए जाएंगे. इन कार्यों में डंगा लगाना, रास्ते बनाना व अन्य कामों को किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अधिकतर वार्डों में शुरू हो चुका है. इसमें कार्य करने के इच्छुक लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और विकास कार्य में अपना योगदान दे सकते हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रभावित हुई हिमाचल की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना को शुरू किया है. कोरोना काल के समय में यह योजना बेरोजगार व प्रवासियों के लिए कारगर साबित हो रही है. महामारी के चलते कई लोगों को अपनी नौकरियां गवांनी पड़ी है. अब कई लोग अपना रोजगार खो जाने से मनरेगा जैसे कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
इससे जहां उनके घर का खर्च भी निकल रहा है. वहीं, वह अपने समाज को विकसित करने में भी योगदान दे रहे हैं. रामपुर बुशहर में कई प्रवासी अपने घरों को पलायन कर गए हैं, लेकिन प्रवासी इस क्षेत्र में रह गए हैं और वे इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पीवी नरसिम्हा राव जयंती: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले, पाठ्यक्रम में शामिल हो उनकी जीवनी
ये भी पढ़ें-जो व्यक्ति भारतीय सेनाओं का सम्मान नहीं करता उसकी जगह जेल: राकेश पठानिया