शिमला: हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री रामलाल मारकंडा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी - रामलाल मारकंडा कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री रामलाल मारकंडा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
मंत्री रामलाल मारकंडा ने ट्वीट कर कहा, ''कोरोना के लक्षण आने के बाद अपना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं. आप सभी के आशीर्वाद से मैं शीघ्र पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगा. चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं. ''
बता दें कि हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव हैं. सीएम जयराम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. इससे पहले सूबे के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.