शिमलाः नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की ओर से तारांकित विधान सभा प्रश्न संख्या 2301 में हवाई पट्टी निर्माण बारे पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सरकार ने कहा कि प्रदेश में ग्रीनफील्ड हवाई पट्टी निर्माण के लिए 15 जनवरी 2020 को प्रदेश सरकार द्वारा समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है.
प्रदेश सरकार ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा मण्डी जिला के नागचला स्थान पर तकनीकी टीम के सर्वे के उपरांत नागचला को तकनीकी दृष्टि से 2100 मीटर रनवे लंबाई के साथ उपयुक्त पाया गया है.