शिमला:प्रदेश के स्कूलों में सेवाएं दे रहे शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने के लिए शिक्षा ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग ने अनुबंध पर स्कूलों में नियुक्त किए गए शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना के तहत शामिल करने के लिए जिला अधिकारियों से इन शिक्षकों की सूची शिक्षा निदेशालय को भेजने के निर्देश जारी किए हैं.
बता दें कि शिक्षा विभाग में अनुबंध में नियुक्त किए शिक्षकों की संख्या करीब पंद्राह सौ है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से 15 मई 2003 से पहले अनुबंध पर जिन शिक्षकों की नियुक्तियां स्कूलों में की गई है उन्हें पुरानी पेंशन योजना के तहत शामिल करने को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है.