शिमला:सर्वशक्तिमान नियति कई बार दुर्लभ संयोग रचती है. देश के राष्ट्रपति रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा के लिए समर्पित (Teachers Day 2022) थे. दुर्लभ संयोग यह कि जिस साल सर्वपल्ली का जन्म हुआ, उसी साल शिमला में एक भव्य इमारत बनकर तैयार हुई. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति बने और शिमला की उस इमारत में राष्ट्रपति भवन चलता था. बाद में देश के शिक्षक राष्ट्रपति ने शिमला के राष्ट्रपति निवास को उच्च अध्ययन के लिए समर्पित कर (Sarvepalli Radhakrishnan Relation from IIAS) दिया. शिमला की वह इमारत आजादी से पहले वायसरीगल लॉज, आजादी के बाद राष्ट्रपति निवास और अब भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान कहलाती है. इसे उच्च अध्ययन के लिए समर्पित करने का श्रेय सर्वपल्ली राधाकृष्णन को जाता है. उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.
आइए, इस इमारत के दिलचस्प पहलुओं और इसके राष्ट्रपति निवास से उच्च अध्ययन संस्थान के रूप में रूपांतरित होने की कहानी जानते हैं. देशभर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है. शिक्षक दिवस और राधाकृष्णन का नाम एक-दूसरे से अभिन्न रूप से जुड़ा है. उनके साथ ही जुड़ी है शिमला की एक भव्य इमारत. ये इमारत वर्ष 1888 में ही बनकर तैयार हुई थी. भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला ब्रिटिश हुकूमत के दौरान वायसरीगल लॉज के नाम से जाना जाता (Indian Institute of Advanced Study) था. यहां ब्रिटिश वायसराय रहा करते थे. आजादी के बाद यह इमारत राष्ट्रपति निवास कहलाने लगी. बाद में सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति बने तो उन्होंने इस ऐतिहासिक इमारत को ज्ञान के महाकेंद्र के रूप में विकसित करने की सोची.
उन्हीं की दूरदर्शी सोच अब भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के तौर पर कार्य कर रही है. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने वायसरीगल लॉज यानी राष्ट्रपति निवास को उच्चअध्ययन व शोध का केंद्र बनाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की थी. वर्ष 1965 में 20 अक्टूबर को इस इमारत को भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान बना दिया गया. हालांकि संस्थान की सोसायटी का पंजीकरण 6 अक्टूबर 1964 को हुआ, लेकिन इसका विधिवत शुभारंभ 20 अक्टूबर 1965 को किया गया. संस्थान की स्थापना का मकसद मानविकी व सामाजिक अध्ययन के लिए वातावरण तैयार करना और उसे प्रोत्साहित करना था. भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के पहले अध्यक्ष भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति जाकिर हुसैन थे.