शिमलाः हिमाचल में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी-2020) को लेकर सब कमेटियों के गठन की प्रक्रिया समग्र शिक्षा ने शुरू कर दी गई है. इन सब कमेटियों में शिक्षकों को भी शामिल कर उनकी राय ली जाएगी. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ही ये सब कमेटियां बनाई गईं हैं.
साथ ही विभाग ने इस शिक्षा नीति के बारे में हर वर्ग के लोगों को आसान भाषा के बारे में बताने का कार्य भी किया जाएगा. आम लोगों को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के बारे में जागरूक करने के लिए 43 सदस्यीय टास्क फोर्स के सदस्यों ने भी यही सुझाव दिए है कि आम लोग, शिक्षक और छात्र इस एजुकेशन पॉलिसी के हर एक पहलू को समझ पाए इसके लिए बेहद ही आसान भाषा में उन्हें इसके बारे में समझाना होगा.
अब सब कमेटियां आम लोगों को इस पॉलिसी के बारे में बताएंगी और उनके सुझाव एकत्र करेंगी. वहीं, विभाग की ओर से पहले ही शिक्षकों को नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट भेजा गया है जिससे वह इस पॉलिसी को समझ कर आम लोगों और छात्रों को इसके बारे में जागरूक कर सकें.