हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEP-2020 को लेकर शिक्षक भी देंगे सुझाव, सब कमेटियों का गठन कर शुरू होगा काम

प्रदेश में समग्र शिक्षा की ओर से एनइपी-2020 को लेकर सब कमेटियों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक ने बताया कि इसे लेकर एचपीयू सहित शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा अपने स्तर पर सेमिनार और वेबिनार आयोजित करवा रही है.

National education policy himachal
National education policy himachal

By

Published : Sep 15, 2020, 7:10 PM IST

शिमलाः हिमाचल में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी-2020) को लेकर सब कमेटियों के गठन की प्रक्रिया समग्र शिक्षा ने शुरू कर दी गई है. इन सब कमेटियों में शिक्षकों को भी शामिल कर उनकी राय ली जाएगी. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ही ये सब कमेटियां बनाई गईं हैं.

साथ ही विभाग ने इस शिक्षा नीति के बारे में हर वर्ग के लोगों को आसान भाषा के बारे में बताने का कार्य भी किया जाएगा. आम लोगों को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के बारे में जागरूक करने के लिए 43 सदस्यीय टास्क फोर्स के सदस्यों ने भी यही सुझाव दिए है कि आम लोग, शिक्षक और छात्र इस एजुकेशन पॉलिसी के हर एक पहलू को समझ पाए इसके लिए बेहद ही आसान भाषा में उन्हें इसके बारे में समझाना होगा.

वीडियो.

अब सब कमेटियां आम लोगों को इस पॉलिसी के बारे में बताएंगी और उनके सुझाव एकत्र करेंगी. वहीं, विभाग की ओर से पहले ही शिक्षकों को नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट भेजा गया है जिससे वह इस पॉलिसी को समझ कर आम लोगों और छात्रों को इसके बारे में जागरूक कर सकें.

समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि राष्टीय शिक्षा नीति को लेकर सब कमेटियों के गठन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इसे लेकर एचपीयू सहित शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा अपने स्तर पर सेमिनार और वेबिनार आयोजित करवा रही है. अब जल्द ही सब कमेटियों के गठन की प्रक्रिया को पूरा कर अगला कार्य किया जाएगा. वहीं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आसानी से समझाने के लिए शिक्षकों को इससे जुड़े क्विज भी भेजे गए हैं जिसमें वे इन सवालों के जवाब दे कर शिक्षा नीति के पहलुओं को समझने में मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा में कोरोना से 2 और लोगों की मौत, जिला में एक्टिव केस 635 के पार

ये भी पढ़ें-रिकांगपिओ में एक मकान में लगी आग, 80 हजार का हुआ नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details