किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के भावानगर में एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस थाना भावानगर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया. इसके अतिरिक्त टापरी के समीप चोलिंग में निजी कंपनी के दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
चोलिंग में भी कंपनी कार्यालय सहित दो भवन कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. इस विषय मे एसडीएम निचार मनमोहन सिंह ने कहा कि पुलिस थाना भावानगर के कार्यों को टापरी थाना से संचालित किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.
एसडीएम निचार मनमोहन सिंह ने टापरी सेब मंडी में सेब बेचने वाले बागवानों से अपील करते हुए कहा कि टापरी के आसपास क्षेत्र में कोरोना के मरीज आने से टापरी क्षेत्र में अपने सेब के खरीदारी और बेचते समय कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्र में जाने से बचे. टापरी में इन दिनों सेब मंडी में रोजाना सैकड़ों सेब बागवान अपने सेब बेचने आ रहे हैं और इस दौरान बागवान टापरी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी कम कर रहे हैं.
ऐसे में कोविड के फैलने की संभावना बनी रहती है. मनमोहन सिंह ने कहा कि टापरी के आसपास चोलिंग वाले क्षेत्र और भावानगर में कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आए सभी लोगो के कोविड टेस्ट लिए गए हैं. साथ ही अब टापरी सेब मंडी समेत कोविड मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों को भी आइसोलेट किया है. उन्होंने कहा कि इन दिनों किन्नौर में सेब का सीजन चला हुआ है. लोगों को कोविड संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का ख्याल रखना चाहिए.