रामपुर:जल भंडारण योजना के अंतर्गत रामपुर में जहां पानी की अत्यधिक कमी है उन क्षेत्रों में उचित स्थलों को चिन्हित कर जल भंडारण टैंकों का निर्माण किया जाएगा. इस संबंध में डीएफओ रामपुर विकल्प ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य है कि ऐसे (Water Storage Scheme) क्षेत्रों में बड़ी क्षमता के जल भंडारण टैंकों (आधारभूत ढांचे) का निर्माण किया जाए जहां पानी की कमी है. ऐसा करने से जहां लोगों को सिंचाई के लिए सुविधा मिलेगी और भूमि में भी नमी की पर्याप्त मात्रा बनी रहेगी तो वहीं, इस पानी का स्थानीय ग्रामीण अन्य कई कार्यों के लिए भी प्रयोग कर पाएंगे.
डीएफओ रामपुर ने बताया कि जल भंडारण योजना के तहत रामपुर में स्थान चिन्हित कर दिए गए हैं. जिनमें दो रामपुर, एक ननखड़ी और एक सराहन क्षेत्र शामिल है जहां जल भंडारण टैंकों का (water tanks in Rampur) निर्माण कार्य किया जाएगा. वहीं, डीएफओ ने क्षेत्र में आग लगने के मामलों पर चिंता करते हुए जनता से अपील की है कि क्षेत्र में आग न लगे इसको लेकर जागरूक सभी रहें. सभी के सहयोग से आगजनी घटना पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जागरूकता होना बेहद जरूरी है. कहीं आग लग भी जाए तो सावधानी और सतर्कता के साथ आग पर नियंत्रण पाया जा सकता है.