हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फ से जमी कोटगढ़ की ताना जुब्बल झील, खूबसूरत नजारे को देखने पहुंच रहे पर्यटक - tana jubbar lake frozen in rampur

जिला शिमला के नारकंडा के साथ लगते कोटगढ़ में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ताना जुब्बल की झील बर्फबारी की वजह से जम गई है. जमी हुई झील और यहां की प्राकृतिक सुंदरता को निहारने के लिए काफी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं.

tana jubbar lake frozen in rampur
ताना जुब्बल की झील

By

Published : Feb 2, 2020, 11:49 PM IST

रामपुर: जिला शिमला के नारकंडा के साथ लगते कोटगढ़ में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ताना जुब्बल में झील का पानी बर्फबारी की वजह से जम गया है. जिससे झील का नजारा बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. इस झील की खूबसूरती को निहारने के लिए यहां पर्यटक भी आ रहे हैं.

ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और तापमान माइनस में रहने के कारण झील का पानी हमेशा जमा रहता है. दिन में इस झील पर केवल एक या दो घंटे के लिए ही धूप पड़ती है जिस कारण जमी हुई झील से कोहरा पिघल नहीं पाता.

वीडियो

झील के चारों ओर देवदार के बड़े-बड़े पेड़ हैं. वहीं, वन विभाग ने इसे पार्क के रूप में भी विकसित किया है. हर साल यहां हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. वहीं, अब झील में बर्फ जमने के बाद भी पर्यटक काफी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 500 और सरकारी स्कूलों में जल्द शुरू होंगी प्री-प्राइमरी कक्षाएं, पैब की बैठक में मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details