हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तबलीगी जमात ने हिमाचल में बढ़ाई कोरोना पॉजिटिव की संख्या: सीएम जयराम - तबलीगी जमात पर सीएम जयराम

सीएम जयराम ठाकुर ने तबलीगी जमात को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में जितने भी मामले में है उनसे सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली मरकज से लौटे लोगों की है. प्रदेश में तबलीगी जमात से लौटे लोगों का तेजी से टेस्ट किया जा रहा है.

Tabligi Jamat increases corona positive in Himachal: CM Jairam
तबलीगी जमात पर सीएम जयराम ठाकुर.

By

Published : Apr 18, 2020, 8:35 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से पहाड़ी राज्य हिमाचल भी अछूता नहीं है. प्रदेश में हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अब तक 39 पॉजिटिव केस मिले हैं. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कुल 39 कोरोना पॉजिटिव है. इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली मरकज से लौटे लोगों की संख्या है. उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों की वजह से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हुआ है. 39 मामलों में से मरकज से लौटे संक्रमित लोगों की संख्या 24 है. प्रदेश में तबलीगी जमात से लौटे लोगों का तेजी से टेस्ट किया जा रहा है. उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा ताकि स्थिति साफ हो सके.

वीडियो रिपोर्ट.

सीएम ने कहा कि हमारे लिए प्रदेशवासियों की जिंदगी महत्वपूर्ण है. कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद सबसे पहले हमने बाहरी पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी थी. साथ ही, पूरे प्रदेश में लॉकडाउन कर दिया था. उन्होंने कहा कि बाकी राज्यों की तुलना में हिमाचल के हालात बेहतर हैं.

आपको बता दें कि राज्य में अब तक 6739 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निगरानी में रखा गया था. इनमें से 4800 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है. इसके अलावा अबतक राज्य में 1,988 लोगों की जांच हो चुकी है. जिसमें से 1,831 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और कुछ लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: कोरोना संकट और विदेशों में फंसे छात्रों की घर वापसी पर क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details