शिमलाः कोरोना वायरस के चलते लगभग डेढ़ महीने बाद संजौली में मिठाई की दुकानें खुली तो दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. लोग बड़ी संख्या में यहां मिठाई खरीदने के लिए पहुंचे और अपने जरूरत के हिसाब से खरीदारी की.
कोरोना संकट के बीच संजौली में डेढ़ महीने बाद खुली मिठाई की दुकानें, बढ़ी हलचल - corona virus
लगभग डेढ़ महीने बाद संजौली में मिठाई की दुकानें खुली तो दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. लोग बड़ी संख्या में यहां मिठाई खरीदने के लिए पहुंचे और अपने जरूरत के हिसाब से खरीदारी की.
इस संबंध में जब एक मिठाई विक्रेता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बहुत दिनों के बाद आज मिठाई की दुकानें खुली है. लोग अपनी पसंद की मिठाई खरीद रहे हैं. अभी उतनी ही मिठाई बनाई जा रही है, जितनी उपयोग में आएगी. कोरोना के चलते पूरी एहतियात बरती जा रही है. दुकान को सेनिटाइज भी किया जा रहा है.
दुकानदार ने बताया की सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. दुकान पहुंचने वाले लोगों से उचित दूरी बनाएं रखने को कहा जा रहा है. हालांकि जिला में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं आया, लेकिन प्रशासन की ओर से पूरी एहतिहात बरती जा रही है.