शिमला:स्वच्छता रैंकिंग में पहाड़ों की रानी शिमला ने लंबी छलांग लगाई है. बीते वर्ष के मुकाबले इस साल शिमला की स्वच्छता रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. बीते वर्ष शिमला शहर की देश भर शहरों में स्वच्छता रैंकिंग 102 थी. वहीं, इस बार 56 वें स्थान पर शिमला शहर पहुंच गया है. वहीं, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम शिमला के सफाई कर्मियों को खासतौर पर बधाई दी है.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 (Swachh Survekshan 2022) के नतीजों में शिमला पिछले साल के 102 रैंक को पीछे छोड़ते हुए 56 वें स्थान पर आया है. सुरेश भारद्वाज ने स्वछता के क्षेत्र में शिमला की इस बड़ी छलांग का श्रेय शिमला नगर निगम के सैहब कर्मचारियों को दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 102 वें स्थान में आने के बाद स्वच्छता के मामले को उनका कार्यालय लगातार मॉनिटर कर रहा था. कुछ मापदंडों में शिमला का स्कोर राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर है. उन्होंने नगर निगम शिमला के अन्य कर्मचारियों और शिमला शहर कि जनता का भी आभार व्यक्त किया.