हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वच्छता रैंकिंग में शिमला ने लगाई छलांग, देश भर में 56वें स्थान पर पहुंची पहाड़ों की रानी

स्वच्छता रैंकिंग में शिमला शहर इस बार 56 वें स्थान पर पहुंच गया है. बीते वर्ष शिमला शहर की देश भर शहरों में स्वच्छता रैंकिंग 102 थी. सुरेश भारद्वाज ने स्वछता के (Swachh Survekshan 2022) क्षेत्र में शिमला की इस बड़ी छलांग का श्रेय शिमला नगर निगम के सैहब कर्मचारियों को दिया है.

Swachh Survekshan 2022
स्वच्छता रैंकिंग में शिमला

By

Published : Oct 1, 2022, 10:28 PM IST

शिमला:स्वच्छता रैंकिंग में पहाड़ों की रानी शिमला ने लंबी छलांग लगाई है. बीते वर्ष के मुकाबले इस साल शिमला की स्वच्छता रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. बीते वर्ष शिमला शहर की देश भर शहरों में स्वच्छता रैंकिंग 102 थी. वहीं, इस बार 56 वें स्थान पर शिमला शहर पहुंच गया है. वहीं, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम शिमला के सफाई कर्मियों को खासतौर पर बधाई दी है.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 (Swachh Survekshan 2022) के नतीजों में शिमला पिछले साल के 102 रैंक को पीछे छोड़ते हुए 56 वें स्थान पर आया है. सुरेश भारद्वाज ने स्वछता के क्षेत्र में शिमला की इस बड़ी छलांग का श्रेय शिमला नगर निगम के सैहब कर्मचारियों को दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 102 वें स्थान में आने के बाद स्वच्छता के मामले को उनका कार्यालय लगातार मॉनिटर कर रहा था. कुछ मापदंडों में शिमला का स्कोर राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर है. उन्होंने नगर निगम शिमला के अन्य कर्मचारियों और शिमला शहर कि जनता का भी आभार व्यक्त किया.

स्वच्छता रैंकिंग में शिमला

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि पिछले एक साल में शिमला में स्वच्छता कि दृष्टि से बहुत से कदम उठाए गए हैं. स्मार्ट सिटी के तहत शिमला में 34 गाड़ियां कूड़ा ले जाने के लिए खरीदी गई हैं. जिस पर साढ़े तीन करोड़ रूपये खर्च हुए हैं. सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सर्वेक्षण में पाया गया है कि बाजार, रिहायशी क्षेत्रों में स्वछता कि स्थिति बेहतर हुई है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष शिमला में गीले कचरे कि निष्पादन के लिए प्लांट तैयार हो जाएगा. पूरी उम्मीद है कि अगले वर्ष शिमला की रैंकिंग और सुधरेगी. प्लांट का काम दे दिया गया है. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया सिटीजन वॉइस मापदंड में शिमला की रैंकिंग राष्ट्रीय औसत से बेहतर है.

ये भी पढ़ें:पेयजल गुणवत्ता में अव्वल रहा हिमाचल, गांधी जयंती पर मिलेगा पुरस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details