हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुरः दोस्त के क्वार्टर में युवक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस - रामपुर के खनेरी  में युवक की मौत

किन्नौर के एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चला पाएगा कि युवक की मौत किस कारण हुई.

युवक की संदिग्ध मौत
युवक की संदिग्ध मौत

By

Published : Apr 12, 2021, 9:46 AM IST

रामपुरः रामपुर में किन्नौर के एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. जोकि रात को अपने दोस्त के रूम में सोया हुआ था और सुबह उठा ही नहीं. युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना की बारिकी से तफ्तीश कर रही है.

खनेरी के पास युवक की संदिग्ध हालत में मौत

मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर थाना के अंतर्गत खनेरी के पास रविवार को एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार किन्नौर जिले के चगांव गांव का निवासी रजत आयु 21 साल पुत्र यशवंत चंडीगढ़ से अपने घर चंगाव जाने के लिए रामपुर आया और शनिवार रात को अपने दोस्त के क्वार्टर में रुका था.

रविवार की सुबह रजत देर तक नहीं उठा तो, दोस्त ने उसे जगाने की कोशिश की. लेकिन नहीं उठा. इसके बाद दोस्त ने महात्मा गांधी खनेरी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रजत की मौत की खबर पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर छानबीत शुरू कर दी.

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चला पाएगा कि मृतक की मौत किस कारण हुई. पुलिस ने 174 सीआरपीसी की तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल में खुलेगा विंटर स्‍पोर्ट्स सेंटर और नेशनल अकादमीः किरण रिजिजू

ABOUT THE AUTHOR

...view details