नई दिल्ली/मंडी: हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध अवस्था में दिल्ली में मौत हो गई है. राम स्वरूप शर्मा का शव नार्थ एवेन्यू स्थित उनके फ्लैट से मिला है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने उनके द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
संदिग्ध हालत में मिला शव
नॉर्थ एवेन्यू स्थित गोमती अपार्टमेंट में सांसद रामस्वरूप शर्मा द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में दिल्ली पुलिस इसके कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि उन्होंने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की है. हालांकि अभी इसका स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस उनके परिवार, कर्मचारियों और उनके पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए आरएमएल अस्पताल में रखवा दिया है.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि 62 वर्षीय सांसद रामस्वरूप शर्मा नॉर्थ एवेन्यू स्थित गोमती अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 204 में रहते थे. यहां पर उनके साथ उनका कुक और एक सहायक कर्मचारी भी फ्लैट में रहते थे. रोजाना की तरह मंगलवार रात को भी वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गए थे. वह रोजाना सुबह 6:30 बजे उठ जाते थे. बुधवार सुबह जब 6:30 बजे सांसद रामस्वरूप शर्मा नहीं उठे तो कर्मचारी ने उन्हें जगाने के लिए दरवाजे पर दस्तक दी. लेकिन वह नहीं जगे. इसके बाद सुबह 7:30 बजे उसने दोबारा दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन इस बार भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. उसने सांसद के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन उन्होंने कॉल भी नहीं उठाई. इसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने फंदे से उतारा शव