हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुरेश भारद्वाज ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि - atal bihari bajpayee death anniversary

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर छोटा शिमला स्थित पार्किंग स्थल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में देश में विकास की नई योजना को अपनाते हुए उन्नति और प्रगति के नए आयाम स्थापित किए गए.

Suresh Bhardwaj
सुरेश भारद्वाज

By

Published : Aug 16, 2020, 3:11 PM IST

शिमला: भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. 2018 में आज के ही दिन यानी 16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को आज पूरे देश में श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.

इसी कड़ी में शहरी विकास मंत्री एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर छोटा शिमला स्थित पार्किंग स्थल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में देश में विकास की नई योजना को अपनाते हुए उन्नति और प्रगति के नए आयाम स्थापित किए गए.

वीडियो रिपोर्ट

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उनके कार्यकाल में पोखरण परीक्षण और कारगिल विजय ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रप्रेम को दर्शाया. उनके इस निर्णय से भारत की संयम, सक्षम और सुरक्षा की नीति को पड़ोसी देशों के साथ ही पूरे विश्व में जाना गया. शहरी विकास मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते थे.

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रखर वाणी उनके राष्ट्र के प्रति प्रेम की परिचायक थी. वह उच्च कोटि के कवि, साहित्यकार और राजनेता थे. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल से विशेष लगाव रहा है और हिमाचल को वह अपना दूसरा घर मानते थे. इस अवसर पर महापौर शिमला सत्या कौंडल, उप महापौर शैलेन्द्र चौहान, मण्डल अध्यक्ष राजेश शारदा, विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मामराज पुंडीर, संजीव चौहान, अश्वनी सहित छोटा शिमला के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर: अब लोगों को घर बैठे मिलेगी लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा, RTO ने बताई प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details