हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने की FULL तैयारी, एमसी शिमला को फतह करेगी भाजपा: सुरेश भारद्वाज - SHIMLA LOCAL NEWS

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शिमला दौरे के साथ ही प्रदेश भाजपा नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार अभियान की शुरुआत कर चुकी है. शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation elections) के लिए जारी रोस्टर के अनुसार 41 वार्डों में चुनाव होंगे. स्थानीय विधायक सुरेश भारद्वाज भाजपा के पार्षदों और संभावित उम्मीदवारों के साथ लगातार बैठकें कर उनके वार्ड में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं.

Shimla Municipal Corporation elections
शिमला नगर निगम चुनाव

By

Published : Apr 12, 2022, 7:57 PM IST

शिमला:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने (JP Nadda Himachal tour) हिमाचल में मिशन रिपीट की जिम्मेदारी जयराम ठाकुर के कंधों पर डाल दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी दावा किया है कि वे हिमाचल में मिशन रिपीट करके दिखाएंगे. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को नगर निगम शिमला के चुनावी मैदान में खुद को साबित करना है. पार्टी सत्ता के इस सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज करने की तैयारी में है, लेकिन जेपी नड्डा की शिमला रैली में अपेक्षाकृत भीड़ नहीं जुटा पाना भाजपा के लिए चिंता का कारण बन गया है. जिले में भाजपा के 8 मंडल है, लेकिन किसी भी मंडल से कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या रैली में नहीं पहुंची.


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शिमला दौरे के साथ ही प्रदेश भाजपा नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार अभियान की शुरुआत कर चुकी है. जेपी नड्डा ने होटल पीटरहॉफ के परांगण में दिए अपने संबोधन में आधे से अधिक समय स्मार्ट सिटी शिमला के तहत किए जा रहे कार्यों को गिनवाने में ही लगा दिया. इसके अलावा नड्डा ने भाजपा पार्षदों और 2017 में नगर निगम चुनावों में प्रत्याशियों से एक मीटिंग भी की. इस बैठक में नड्डा ने सभी से नगर निगम चुनावों में पूरे जोश के साथ जुट जाने का आह्वान किया. नड्डा के दौरे से पहले भाजपा ने अपना होमवर्क भी पूरा कर लिया. पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती और राजीव बिंदल को नगर निगम चुनावों का प्रभारी बनाया गया है. स्थानीय विधायक होने के नाते सुरेश भारद्वाज को भी नगर निगम चुनावों में अहम जिम्मेदारी दी गई है.

इस बार नगर निगम चुनाव के लिए (Shimla Municipal Corporation elections) जारी रोस्टर के अनुसार 41 वार्डों में चुनाव होंगे. इनमें से 21 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इन 21 वार्डों में से 4 वार्ड महिला-एससी प्रत्याशी के लिए आरक्षित होंगे, जबकि 17 वार्ड महिला सामान्य के लिए आरक्षित किए गए हैं. इनके अलावा 3 वार्ड एससी पुरुष के लिए आरक्षित होंगे. ऐसी स्थिति में 17 वार्ड ही सामान्य वर्ग के लिए वार्ड हैं. 41 में से 17 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए होंगे, लेकिन इसमें भी सभी केटेगरी के नेताओं को अपनी चुनावी ताल ठोकने की छूट रहती है. वहीं, दूसरी तरफ जो वार्ड आरक्षित हो जाते हैं. उसमें उसी वर्ग के व्यक्ति को नामांकन करना होता है. सामान्य वर्ग सभी के लिए खुला रखा जाता है.


शहरी विकास मंत्री और स्थानीय विधायक सुरेश भारद्वाज भाजपा के पार्षदों और संभावित उम्मीदवारों के साथ लगातार बैठकें कर उनके वार्ड में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. सुरेश भारद्वाज ने भाजपा के सभी पार्षदों को आदेश दिए हैं कि ऐसे कार्यों पर अधिक ध्यान दिया जाए जो नगर निगम चुनावों से पहले पूरे किए जा सकते हैं ताकि तय समय में उनका शुभारंभ किया जा सके.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बोनाफाइड हिमाचलियों को जमीन का मालिकाना हक देने के लिए सरकार ने विधेयक विधानसभा में पारित करवा दिया है. इसका भाजपा को नगर निगम चुनावों में लाभ मिलने की उम्मीद है. शहरी विकास मंत्री ने कहा कि इसका लक्ष्य प्रदेश में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को अधिकार देना है. इससे न केवल शिमला बल्कि अन्य शहरी निकायों में रहने वाले पात्र लोगों को लाभ मिलेगा. ऐसे में झुग्गियों में रहने वालों के लिए यह एक अहम कदम है.


शिमला नगर निगम चुनावों की (Shimla Municipal Corporation elections) तैयारियों पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ता हैं और हिमाचल के कार्यकर्ताओं से उनका सीधा संबंध है. अपने शिमला दौरे के दौरान जहां विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से नड्डा ने बैठक की वहीं, शिमला के पार्षदों से भी सीधी बात की है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जेपी नड्डा से मुलाकात से पार्षदों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.

ये भी पढे़ं:स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर बिलासपुर में बनेगा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट: जेपी नड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details