शिमला: भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर करारा वार किया (Suresh Bhardwaj on Himachal congress) है. कांग्रेस की तरफ से दस चुनावी गारंटियों में से एक गारंटी पर उन्होंने बड़ा तंज कसा (10 Guarantees of Himachal Congress) है. सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या पार्टी मुखिया प्रतिभा सिंह भी डेढ़ हजार रुपए महीना के वादे का लाभ लेंगी? सुरेश भारद्वाज शिमला में कांग्रेस की दस गारंटियों पर मीडिया के समक्ष भाजपा का पक्ष रख रहे थे. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता को ये बताना चाहिए कि ऐसे वादों के लिए पैसा कहां से आएगा.
बता दें कि चुनावी साल में हिमाचल का राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को दस चुनावी गारंटियां दी हैं. कांग्रेस की चुनावी गारंटियों पर अब भाजपा की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. शिमला में सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह खुद कहते हैं कि चादर देखकर पांव पसारना चाहिए, लेकिन पार्टी ऐसे वादे कर रही है, जो पूरे होने वाले नहीं. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं के सम्मान की बात करती है, लेकिन पार्टी प्रमुख प्रतिभा सिंह ने गुड़िया मामले को छोटा मामला बताया था. मासूम गुड़िया के साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. इस पर पूरे देश में गुस्सा उमड़ा था, लेकिन प्रतिभा सिंह ने इस घटना को छोटा मामला बता दिया. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा की एक दलित महिला नेत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था.