हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज (Cabinet Minister Suresh Bhardwaj) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) से मुलाकात कर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में युवाओं और खेल से संबंधित मामलों पर चर्चा की.

Suresh Bhardwaj meet Union Information and Broadcasting Minister
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Sep 22, 2021, 5:02 PM IST

शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) भारद्वाज ने मंगलवार शाम को नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister of Information and Broadcasting, Youth Affairs and Sports Anurag Singh Thakur) से मुलाकात की. इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में युवाओं और खेल से संबंधित मामलों पर चर्चा की. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में युवाओं के लिए सुविधाएं सृजित करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ उनके आवास पर मुलाकात हुई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री से शहरी क्षेत्रों में युवाओं से संबंधित मुद्दों और सुविधाओं पर सार्थक चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर वर्ष 2021-22 में 31 अगस्त तक 264 फ्लाइट्स का आगमन और प्रस्थान

बता दें कि इससे पहले सुरेश भारद्वाज ने दिल्ली कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात की. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को हिमाचल में शहरी विकास विभाग के स्थापना दिवस के अवसर पर (29 सितम्बर को) शिमला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान सुरेश भारद्वाज ने एकीकृत सहकारिता विकास परियोजना के अधीन अथवा इसके बाहर की सहकारी सभाओं को कृषि उत्पाद संगठन (एफपीओ) योजना के अन्तर्गत लाते हुए खंड स्तर तक इसके विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल सहकारिता क्षेत्र में एफपीओ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक योजना पर कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ALL इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता पर उठे सवाल, हिमाचल की टीम को करना पड़ा भेदभाव का सामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details