शिमला:राजधानी शिमला में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत ट्रैफिक पुलिस को भी अब हाई टैक बनाया जा रहा (traffic system in shimla) है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए जिला पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में शनिवार को स्मार्ट सिटी के तहत शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला पुलिस को 60 लाख रुपए के आधुनिक उपकरण (Suresh Bhardwaj gave modern equipment to Shimla Police) सौंपे. इन उपकरणों में अल्कोहल सेंसर, स्पीडोमीटर, कैमरे व इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है.
उपकरणों से यातायात रहेगा सुचारु:इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि इन उपकरणों से पुलिस को यातायात को सुचारु करने में मदद (modern equipment to Shimla Police) मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब स्मार्ट सिटी के तहत शिमला शहर में पुलिस को भी हाई टैक बनाया जा रहा है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है. ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को जाम के कारण परेशानियों का सामना न करना पड़े.