शिमलाः राजधानी शिमला में मंगलवार को प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में प्रदेश के शहरी विकास व आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला के जाठिया देवी व रामपुर, धर्मशाला के नरघोटा व कांगड़ा के देहरा में प्रस्तावित आवासीय काॅलोनियों को कार्य योजना के जल्द लागू करने पर जोर दिया.
मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बद्दी और परवाणु में औद्योगिक प्लाॅट बनाने की कार्य योजना के जल्द लागू किया जाना चाहिए ताकि प्रदेश में रोजगार के अधिक अवसर सृजित हो सकें. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हिमुडा द्वारा आवासीय एवं औद्योगिक सम्पत्ति से 110 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है.
विभिन्न स्थानों पर हिमुडा के 446 प्लाॅट और 356 फ्लैट विक्रय के लिए तैयार हैं, जिन्हें जल्द विज्ञापित किया जाएगा. उन्होंने आयकर विभाग, राज्य बीमा निगम, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और केन्द्रीय विश्वविद्यालय कांगड़ा को हिमुडा की भूमि बेचने के प्रयास करने के निर्देश भी दिए.