हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमुडा की समीक्षा बैठक आयोजित, औद्योगिक प्लांट बनाने की कार्य योजना लागू करने पर जोर - हिमुडा की समीक्षा बैठक आयोजित

प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) की बैठक के दौरान शहरी विकास व आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बद्दी और परवाणु में औद्योगिक प्लाॅट बनाने की कार्य योजना के जल्द लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रदेश में रोजगार के अधिक अवसर सृजित हो सकें.

Himuda review meeting shimla
Himuda review meeting shimla

By

Published : Aug 18, 2020, 9:51 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में मंगलवार को प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में प्रदेश के शहरी विकास व आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला के जाठिया देवी व रामपुर, धर्मशाला के नरघोटा व कांगड़ा के देहरा में प्रस्तावित आवासीय काॅलोनियों को कार्य योजना के जल्द लागू करने पर जोर दिया.

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बद्दी और परवाणु में औद्योगिक प्लाॅट बनाने की कार्य योजना के जल्द लागू किया जाना चाहिए ताकि प्रदेश में रोजगार के अधिक अवसर सृजित हो सकें. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हिमुडा द्वारा आवासीय एवं औद्योगिक सम्पत्ति से 110 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है.

विभिन्न स्थानों पर हिमुडा के 446 प्लाॅट और 356 फ्लैट विक्रय के लिए तैयार हैं, जिन्हें जल्द विज्ञापित किया जाएगा. उन्होंने आयकर विभाग, राज्य बीमा निगम, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और केन्द्रीय विश्वविद्यालय कांगड़ा को हिमुडा की भूमि बेचने के प्रयास करने के निर्देश भी दिए.

उन्होंने कहा कि इससे हिमुडा को राजस्व भी मिलेगा और प्रदेश में बेहतर योजना से आवासीय और व्यावसायिक काॅलोनी विकसित होंगी. उन्होंने प्रदेश के बेहतर शहरी और आवासीय विकास के लिए निजी भागीदारी पर भी बल दिया, ताकि प्रदेश में इस क्षेत्र में अधिक निवेश के अवसर पैदा हों.

ये भी पढ़ें-नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रदेश की क्षेत्रीय बोलियों को दिया जाएगा बढ़ावा: गोविंद सिंह ठाकुर

ये भी पढ़ें-वैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही केंद्र सरकार: दीपक राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details