शिमलाःसुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला की ओर से वस्त्र बैंक कार्यक्रम में वस्त्र एकत्रीकरण अभियान शुरू गया है. शिमला के संजौली बस स्टैंड, बीसीएस, पुराना बस स्टैंड, समरहिल चौक, टुटु चौक पर ट्रस्ट के कार्यकताओं की ओर से वस्त्र एकत्र किए जा रहे हैं.
वस्त्र बैंक कार्यक्रम
इन स्थानों में लोगों की ओर से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 22 दिसंबर तक चलने वाले इस वस्त्र बैंक कार्यक्रम में लोग अपने पुराने वस्त्र ट्रस्ट की ओर से निर्धारित स्टालों पर जमा करा रहे हैं, जिसके बाद शहर में जरूरतमंदों को ये कपड़े ट्रस्ट वितरित करेगा.
जरूरतमंदों को बांटे वस्त्र
ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रम समाज एवं राष्ट्र हित में करवाता आ रहा है और हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी वस्त्र बैंक कार्यक्रम में लोग अपना सहयोग दें, ताकि यह वस्त्र किसी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आ सकें.