हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जरूरतमंदों के लिए शिमला में वस्त्र बैंक शुरू, पुराने कपड़े जमा कर गरीबों में करेंगे वितरित - सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट

सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला की ओर से वस्त्र बैंक कार्यक्रम में वस्त्र एकत्रीकरण अभियान शुरू गया है. शिमला के संजौली बस स्टैंड, बीसीएस, पुराना बस स्टैंड, समरहिल चौक, टुटु चौक पर ट्रस्ट के कार्यकताओं की ओर से वस्त्र एकत्र किए जा रहे हैं.

Sunil Upadhyay Educational Trust started Cloth Bank
सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट

By

Published : Dec 20, 2020, 2:55 PM IST

शिमलाःसुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला की ओर से वस्त्र बैंक कार्यक्रम में वस्त्र एकत्रीकरण अभियान शुरू गया है. शिमला के संजौली बस स्टैंड, बीसीएस, पुराना बस स्टैंड, समरहिल चौक, टुटु चौक पर ट्रस्ट के कार्यकताओं की ओर से वस्त्र एकत्र किए जा रहे हैं.

वस्त्र बैंक कार्यक्रम

इन स्थानों में लोगों की ओर से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 22 दिसंबर तक चलने वाले इस वस्त्र बैंक कार्यक्रम में लोग अपने पुराने वस्त्र ट्रस्ट की ओर से निर्धारित स्टालों पर जमा करा रहे हैं, जिसके बाद शहर में जरूरतमंदों को ये कपड़े ट्रस्ट वितरित करेगा.

वीडियो रिपोर्ट

जरूरतमंदों को बांटे वस्त्र

ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रम समाज एवं राष्ट्र हित में करवाता आ रहा है और हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी वस्त्र बैंक कार्यक्रम में लोग अपना सहयोग दें, ताकि यह वस्त्र किसी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आ सकें.

ट्रस्ट से संपर्क दे पता

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लोग इन स्टॉल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो वह ट्रस्ट से संपर्क कर अपना पता बता दें और ट्रस्ट के कार्यकर्ता स्वयं उनके घर आकर कपड़े ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना एक मानव धर्म है, जिसे ट्रस्ट निभाने की पूरी कोशिश कर रहा है.

वस्त्र बैंक अभियान

बता दें सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट हर साल जरूरतमंदों की मदद के लिए शिमला में वस्त्र बैंक अभियान चलाता है. इस वर्ष भी सर्दियों को देखते हुए ट्रस्ट लोगों से पुराने कपड़े लेकर गरीबों को देने का अभियान शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें:सर्वे रिपोर्ट: शराब के नशे में डूब रहा हिमाचल, हर तीसरा व्यक्ति करता है 'शराब और तंबाकू' का सेवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details