शिमला: हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 21 जून से 28 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी. उच्च शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों की बरसात और सर्दियों की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है. बरसात की छुट्टियों को 26 जून से दो अगस्त तक देने का पुराना फैसला भी बदल दिया गया है. छुट्टियों की कुल संख्या 38 ही रखी गई है. सर्दियों की छुट्टियों में बदलाव करते हुए जनवरी के पहले सप्ताह की जगह अब लोहड़ी के दौरान छह दिन का अवकाश देने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि फेस्टिवल ब्रेक दिवाली से दो दिन पहले शुरू होकर कुल चार दिन का होगा.
School Vacation Schedule: ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 38 दिनों तक बरसात की छुट्टियां
हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 21 जून से 28 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी. बरसात की छुट्टियों को 26 जून से दो अगस्त तक देने का पुराना फैसला भी बदल दिया (school vacation schedule himachal) गया है. छुट्टियों की कुल संख्या 38 ही रखी गई है.
School Vacation Schedule
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा (School Vacation Schedule) की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि 21 जून से 28 जुलाई तक 38 दिन की बरसात की छुट्टियां होंगी. दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद चार छुट्टियां होंगी. लोहड़ी (school vacation schedule himachal) से दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक छह छुट्टियां रहेंगी. प्रदेश सरकार से मंजूरी लेने के बाद शिक्षा निदेशालय ने छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया है.