शिमला: कोरोना महामारी को देखते हुए मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आधुनिक मशीनें स्थापित करने को लेकर कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का अंशदान दिया है. रविवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री आवास ओकओवर में सीएम जयराम ठाकुर को अपनी निजी कमाई से 11 लाख का चेक भेंट किया. इसे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में खर्च करने में आग्रह किया है.
सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि कोरोना महामारी से दो सालों से देश और प्रदेश जूझ रहा है. ऐसे में अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं हो, इसको देखते हुए उन्होंने अपनी कमाई से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है. मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में विभिन्न रोगों की जांच-पड़ताल के लिए अत्याधुनिक मशीनें स्थापित करने के लिए विश्व स्तरीय सलाहकार की नियुक्ति करने की आवश्यकता है. सलाहकार के जरिए यह पता लगाया जा सकेगा कि किस मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में किस बीमारी की जांच के लिए कौन सी विश्व स्तरीय जांच मशीन स्थापित होनी है.