शिमला:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू अब 5 मई को प्रतिभा सिंह (Himachal congress President Pratibha singh) के साथ ही अपना पदभार संभालेंगे. रविवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Sukhwinder Singh Sukhu) से पहले यानी 4 मई को ही कांग्रेस कार्यालय में प्रचार समिति के अध्यक्ष का पदभार संभालने का ऐलान किया था. लेकिन, उनके इस ऐलान पर सवाल खड़े होने के बाद उन्होंने अब अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है. सुक्खू अब प्रतिभा सिंह के साथ ही पदभार संभालेंगे. हालांकि परवाणू से लेकर शिमला तक उनके स्वागत समारोह में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
सुक्खू के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से 4 मई को परवाणू से लेकर शिमला स्थित पार्टी कार्यालय राजीव भवन (Congress office shimla) तक एक स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने कार्यक्रम के बदलाव की सूचना लोगों को दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 4 मई को शिमला पहुंचेंगे और 5 मई को चौड़ा मैदान में जनसभा में शामिल होने के बाद कांग्रेस कार्यालय में पदभार संभालेंगे.