शिमलाः हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थकों की ओर से मंडी में नारेबाजी को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने रिपोर्ट तलब करने की बात को सुक्खू ने अफवाह करार दिया है. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई पत्र आलकमान से आया है तो उन्हें दिखाया जाए.
सुक्खू ने कहा कि नारेबाजी होती है और आगे भी होती रहेगी. इससे कार्यकर्ताओं में जोश आता है. नारेबाजी करने से कोई पार्टी विरोध काम नहीं किया गया है और न ही इसे अनुशासन हीनता मानी जाती है. कांग्रेस के कुछ लोग खबरे प्लांट कर रहे है और वो ऐसे लोग है, जिन्हें संगठन चलाने का कोई अनुभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि राजीव शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस एक जुट हैं और पार्टी के लिए सभी मिल जुल कर काम कर रहे है. इसके अलावा हाईकमान खुद मंडी में थे ऐसे में कोई सवाल ही नहीं उठता है कि आलाकमान ने इसको लेकर कोई संज्ञान लिया है.