हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम सरकार पर सुक्खू ने साधा निशाना, कहा- प्रदेश में अनाज महंगी, शराब सस्ती - जयराम सरकार पर सुक्खू ने साधा निशाना

जयराम सरकार प्रदेश में शराब की कीमतें कम करने जा रही है. सरकार के इस फैसले पर विपक्ष हमलावर हो गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार पर प्रदेश में मंहगाई कम करने के बजाय शराब सस्ती कर खजाना भरने के आरोप लगाए हैं.

Sukhwinder Singh Sukhu
सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस नेता

By

Published : Feb 19, 2020, 7:09 PM IST

शिमला: जयराम सरकार प्रदेश में शराब की कीमतें कम करने जा रही है. सरकार के इस फैसले पर विपक्ष हमलावर हो गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार पर प्रदेश में मंहगाई कम करने के बजाय शराब सस्ती कर खजाना भरने के आरोप लगाए हैं.

सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में गैस सिलेंडर, खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. सरकार का महंगाई पर नियंत्रण नहीं है. प्रदेश सरकार अपना खजाना भरने के लिए शराब में एक्साइज ड्यूटी कम रही है. इससे शराब का चलन बढ़ेगा. प्रदेश में पहले ही चिट्टा सहित अन्य नशों की गिरफ्त में युवा फंसता जा रहा है. वही, अब शराब के दामों को कम करके सरकार प्रदेश में नशे को बढ़ावा दे रही है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार जनता के मुद्दों को लेकर गंभीर नही हैं. सरकार को नशे को कम करने के लिए प्रयास करने चाहिए लेकिन अपना खजाना बढ़ाने के लिए शराब सस्ती कर रही है. शराब सस्ती करने से कितना खजाना भरेगा ये तो एक साल बाद भी पता चल पाएगा. सरकार के इस फैसले से कोई ज्यादा रेवन्यू बढ़ने वाला नहीं है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस नेता

वहीं, सुक्खू ने मुख्यमंत्री के शीतकालीन प्रवास को लेकर भी निशाना साधा है. सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए प्रदेश की जनता की समस्याओं से ज्यादा दिल्ली चुनाव महत्वपूर्ण थे और उन्होंने प्रवास पर जाने के बजाय दिल्ली में प्रचार को ज्यादा एहमियत दी है और अब औपचारिकता के लिए प्रवास कर रहे हैं. जिसमें लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details