शिमला:हिमाचल में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच अब सरकार ने सीबीआई से करने की सिफारिश की है. सीबीआई से जांच करवाने के सरकार के फैसले को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने निशाना साधा है और कांग्रेस की मांग पर सीबीआई जांच करवाने की बात कही है. कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस लगातार पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच पर (HP Police recruitment paper leak case) सवाल खड़े कर रही थी. पुलिस भर्ती का पेपर पुलिस विभाग द्वारा ही करवाया गया था और लीक भी हुआ और इसकी जांच भी पुलिस से ही करवाई जा रही थी, जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे थे.
कांग्रेस की मांग पर ही सरकार ने CBI को सौंपी जांच: सुखविंदर सिंह सुक्खू - सुखविंदर सिंह सुक्खू
कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि (HP Police recruitment paper leak case) हिमाचल में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कांग्रेस की मांग पर ही करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रही थी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही इस (CBI Investigate HP Police Paper Leak Case) मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रही थी और कांग्रेस की मांग पर ही प्रदेश सरकार ने यह जांच सीबीआई को सौंपी है. उन्होंने कहा कि सीबीआई इस बात की भी जांच करे कि इस सरकार में बीजेपी के कितने रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियां मिली है. साथ ही उन्होंने सीबीआई से 90 दिन के भीतर इस सारे मामले की जांच करने की मांग की है और कहा कि मानसून सत्र में पुलिस भर्ती घोटाले की जांच पूरी की जाए और जांच रिपोर्ट सरकार सदन में पेश करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जयराम सरकार के घोटालों को लेकर जनता के बीच जाएगी.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री अगर पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में शामिल नहीं हैं तो CBI जांच करवाएं: मुकेश अग्निहोत्री