हमीरपुर:हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश के कद्दावर कांग्रेसी नेता सुखविंद्र सिंह सुक्खू को हाईकमान ने आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया है. यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद वह टिकट आवंटन की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य होंगे. कांग्रेस हाईकमान ने बाकायदा इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. सुखविंद्र सिंह सुक्खू वर्तमान में हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और प्रदेश कांग्रेस के दो बार प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस में कैंपेन कमेटी के पद को (Himachal Congress Campaign Committee) महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे पहले इस पद पर दिवंगत कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह जिम्मेदारी निभाते आ रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद प्रदेश में पहली बार हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए सुखविंद्र सिंह सुक्खू को अब बड़ी जिम्मेवारी दी गई है. साल 2012 और 2017 के चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ही इस भूमिका में नजर आए थे.
वीरभद्र सिंह से अलग राह पर चलते रहे सुक्खू-हिमाचल कांग्रेस के वीरभद्र काल में सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) एकमात्र नेता जो विचार ना मिलने पर 'राजा साहब' की नीतियों पर मुखर होकर बोलते थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि वीरभद्र के दौर में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए वह कांग्रेस में एक साथ तो थे लेकिन कई बार वीरभद्र सिंह के खिलाफ भी नजर आते थे. कई (Political journey of Sukhvinder Singh Sukhu) मुद्दों पर वैचारिक मतभेद होने से इन दोनों नेताओं में कई बार अनबन सार्वजनिक भी हुई.