हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा के दो नेताओं के साथ सोनिया गांधी से मिले सुधीर शर्मा, प्रतिभा सिंह भी रहीं मौजूद - sudhir sharma met sonia gandhi

आज सुधीर शर्मा कांगड़ा के दो नेताओं यादवेंद्र गोमा और संजय रत्न के साथ सोनिया गांधी से मिलने पहुंच गए और करीब आधे घंटे तक कांगड़ा जिले को (Himachal Assembly Election 2022) लेकर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही. सुधीर शर्मा ने सोनिया गांधी को सही टिकट वितरण होने पर 13 सीटें जीतने का आश्वासन भी दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Assembly Election 2022
सुधीर शर्मा और सोनिया गांधी (फाइल फोटो).

By

Published : Sep 29, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 7:36 PM IST

शिमला:कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल हो गए. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा की भी अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन सुधीर शर्मा ने बयान जारी कर इसे अफवाह करार दिया था. वहीं, आज सुधीर शर्मा कांगड़ा के दो नेताओं यादवेंद्र गोमा और संजय रत्न के साथ सोनिया गांधी से मिलने पहुंच गए और करीब आधे घंटे तक कांगड़ा जिले को लेकर चर्चा हुई.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही. सुधीर शर्मा ने सोनिया गांधी को सही टिकट वितरण होने पर 13 सीटें जीतने का आश्वासन भी दिया. साथ ही कांगड़ा की वर्तमान परिस्थितियों से भी अवगत करवाया. सोनिया गांधी ने इन नेताओं को एकजुट हो कर चुनाव लड़ने के निर्देश भी दिए.

संजय रत्न.

बता दें कि राज्य चुनाव कमेटी की ओर से सभी राष्ट्रीय सचिवों के सिंगल नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे थे, लेकिन सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सुधीर शर्मा के नाम पर विवाद हो गया और इस सीट पर दोबारा से पैनल बनाने को कहा गया था. कांगड़ा के ही कुछ नेताओं ने सुधीर शर्मा के नाम पर आपत्ति जताई थी जिससे सुधीर शर्मा नाराज भी चल रहे थे.

यादवेंद्र गोमा.

सुधीर शर्मा कांगड़ा जिले के बड़े (Himachal Assembly Election 2022) नेता माने जाते हैं और कई अन्य नेता भी उसके साथ हैं. वहीं, हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने के बाद सुधीर शर्मा का नाम भी सुर्खियों में आ गया था और भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब कांग्रेस डेमेज कंट्रोल के मोड पर आ गई है और सोनिया गांधी के साथ बैठक कर स्थिति से अवगत करवाया गया. हालांकि सुधीर शर्मा ने भाजपा में शामिल होने की बातों को सिरे से नकार दिया.

कांगड़ा जिला क्यों महत्वपूर्ण: बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें सरकार बनाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल को 35 विधानसभा सीटों को जीतना होता है. प्रदेश की सत्ता में कांगड़ा का महत्वपूर्ण स्थान है. इस क्षेत्र में कुल 15 विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें से जो दल यहां की सबसे ज्यादा सीटें जीतता है. उसी की ही सरकार बनाती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थी.

ये भी पढे़ं-सराज में चुनाव प्रचार का शंखनाद, CM Jairam बोले- योगी आए धामी आए अब जयराम भी आएगा

ये भी पढ़ें-PM Modi HP Visit: पीएम मोदी के दौरे पर 'संकट' के बादल, फिर खलल डाल सकता है मौसम

Last Updated : Sep 29, 2022, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details