रामपुर बुशहरःकोरोना महामारी में खनेरी अस्पताल चार जिलों शिमला, किन्नौर, कुल्लू, मंडी के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभा रहा है. महिला रोग विशेषज्ञ ने मरीजों अस्पताल में अहम भूमिका निभाई है.
जानकारी देते हुए महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश ने बताया कि कोरोना काल में भी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के साथ- साथ अन्य महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में खनेरी अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
मरीजों की संख्या बड़ी
विशेषज्ञ दिनेश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के डर के कारण शिमला व चंडीगढ़ जानें वाले मरीज रामपुर में ही अपना इलाज करवाने आते थे, जिसके कारण यहां पर मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ.
महिलाओं की करीब 2500 ओपीडी
इसके अलावा उन्होंने बताया कि यहां पर हर महीने गर्भवती महिलाओं के साथ अन्य महिलाओं की करीब 2500 ओपीडी लगती है. इस दौरान विशेषज्ञ दिनेश ने बताया कि यहां पर अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपना इलाज करवाने के लिए आती है.
कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला के लगभग 8 मामले
उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतरीन सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास रहता है. वहीं, दिनेश ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला का भी यहां पर सफल प्रसव, करवाया गया है. शिशु की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
उन्होंने बताया कि महिला रोग विशेषज्ञ दिनेश ने बताया कि खनेरी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला के लगभग 8 के करीब मामले सामने आए, जिनमें यहां पर कुछ का सफल प्रसव करवाया गया और कुछ को शिमला भेजा गया.