शिमला: प्रदेश में कोविड-19 की वजह से स्कूल बंद है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई अब घर बैठे और भी आसान हो जाएगी. अभी तक छात्र जहां व्हाट्सएप और दूरदर्शन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, तो वहीं अब छात्र जियो टीवी के माध्यम से भी घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.
इसके लिए हिमाचल समग्र शिक्षा विभाग ने रिलायंस जियो इन्फोकेम लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया है. यह एमओयू राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली और जियो इन्फोकॉम के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित असिजा के मध्य हुआ है. एमओयू के माध्यम से जियो टीवी हिमाचल के लिए जियो चैनल निशुल्क लाइफटाइम के तहत समग्र शिक्षा को देगा जिससे छात्र घर बैठे ही अपनी पढ़ाई को आसानी से जारी रख पाएंगे.
इस चैनल को एक हफ्ते के अंदर लांच किया जाएगा जिसके बाद छात्र इस चैनल के माध्यम से अपने ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे. इसकी एक और खास बात यह भी रहेगी कि इसे मोबाइल पर कभी भी और कहीं भी देखा जा सकेगा. 24 घंटे चैनल पर छात्रों की पढ़ाई से जुड़ा हुआ कंटेंट उपलब्ध रहेगा जिसे छात्र अपने हिसाब से देख सकेंगे.
वहीं, जियो चैनल के साथ किए गए एमओयू के तहत जियो सावन प्लेटफोर्म जिसके तहत छात्रों को ऑडियो लेक्चर सुनने की सुविधा भी मिल सकेगी. इस प्लेटफार्म पर छात्रों के लिए ऑडियो को प्रसारित किया जाएगा. इसके साथ ही जियो टीवी पर एक चैनल अलग से खास प्रदेश के छात्रों के लिए पढ़ाई करने के लिए ही बनाया जाएगा जिससे छात्रों का पढ़ाई करना और ज्यादा आसान हो जाएगा.
समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने कहा कि जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के साथ जो एमओयू साइन किया गया है. इसके तहत जियो टीवी पर एक चैनल अलग से बच्चों की पढ़ाई के लिए शुरू किया जा रहा है. इसमें बच्चों को उनकी कक्षा के अनुसार लेक्चर प्रसारित किए जाएंगे जिन्हें छात्र कभी भी और कहीं पर भी देख सकेंगे.
इसके साथ ही यहां पर रिपीट कंटेंट भी छात्रों को उपलब्ध होगा जिससे छात्र दोबारा पढ़ और सुन सकेंगे. जियो टीवी के माध्यम से छात्रों को जियो चैट प्लेटफार्म, जियो मीट प्लेटफार्म जिसके तहत इंटरएक्टिव लाइव सेशन, वर्चुअल हाइब्रिड क्लासेज, ग्रुप चैट आदि भी आसानी से की जा सकेगी और इन माध्यमों से छात्रों को पढ़ाना और ज्यादा आसान रहेगा.
ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्री का नाम सार्वजिक करे सरकार, पद से जल्द हटाएं CM: राठौर