शिमला: प्रदेश से बाहर शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को छात्रवृत्ति जारी होगी या नहीं इस पर स्थिति असमंजस भरी है. छात्र लंबे समय से छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब शिक्षा मंत्री के बयान ने एक बार फिर से छात्रों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
छात्रों की उम्मीदों पर फिरा पानी! छात्रवृत्ति मिलने पर असमंजस जारी - छात्रवृत्ति मिलने पर संशय
हिमाचल से बाहर पढ़ रहे छात्रों को छात्रवृत्ति जारी होगी या नहीं इस पर स्थिति असमंजस भरी है. मामले पर सूबे के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का कहना है कि जब तक सीबीआई यह अनुमति नहीं देती है कि इन संस्थानों के छात्रों को छात्रवृत्ति जारी करनी है तब तक इसे जारी नहीं किया जाएगा.
मामले पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का है की प्रदेश के बाहर जिन निजी शिक्षण संस्थानों पर 250 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर जांच चल रही है या जो संस्थान सीबीआई के रडार पर हैं, उन संस्थानों को छात्रवृत्ति जारी ना करने के निर्देश सीबीआई ने दिए हैं.
अब जब तक सीबीआई यह अनुमति नहीं देती है कि इन संस्थानों के छात्रों को छात्रवृत्ति जारी करनी है तब तक इसे जारी नहीं किया जाएगा. वही हजारों छात्रों को इसी बात का इंतजार है कि कब उनकी छात्रवृत्ति उनके खातों में आए और छात्र अपनी फीस भर सके.