किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में एसएमसी शिक्षकों को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा अयोग्य घोषित करने पर उन स्कूलों के छात्रों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया गया है, जहां एसएमसी शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. जिला के विभिन्न स्कूलों में 87 एसएमसी टीचर्स पिछले कई समय से अपनी सेवाए दे रहे थे, लेकिन प्रदेश उच्च न्यायालय ने उन्हें अयोग्य करार दिया है.
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद सीएंडवी आधार पर कार्यरत 90 पीटीए और पेट के 29 शिक्षक नियमित हुए हैं, जबकि एसएमसी शिक्षकों को प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला के उन सभी स्कूलों के छात्रों को आसपास के दूसरे स्कूलों में शिफ्ट करने के निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिए गए हैं.