हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री से मिले कुल्लू-मनाली के विद्यार्थी, पतलीकूहल में लाइब्रेरी खोलने की उठाई मांग - latest news in kullu

कुल्लू-मनाली के विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से मुलाकात की. विद्यार्थियों ने कुल्लू-मनाली में अध्ययन के समय आने वाली समस्याओं को शिक्षा मंत्री के सामने रखा. इस दौरान विद्यार्थियों ने कुल्लू और मनाली को जोड़ने वाले पतलीकूहल में पुस्तकालय खोलने की भी मांग उठाई.

शिक्षा मंत्री से मिले विद्यार्थी
शिक्षा मंत्री से मिले विद्यार्थी

By

Published : Aug 1, 2021, 8:55 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) में अध्ययनरत कुल्लू-मनाली के विद्यार्थियों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) से मुलाकात की. इस दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. विद्यार्थियों ने कुल्लू-मनाली में अध्ययन के समय आने वाली समस्याओं को शिक्षा मंत्री के सामने रखा. इस दौरान विद्यार्थियों ने कुल्लू और मनाली को जोड़ने वाले पतलीकूहल में पुस्तकालय (Library in Patlikuhl) खोलने की भी मांग उठाई.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हेमराज ने बताया कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री के साथ मिलकर सकारात्मक चर्चा हुई. विद्यार्थियों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंत्री के साथ चर्चा की. इस दौरान विद्यार्थियों ने पतलीकूहल में पुस्तकालय (Library) खोलने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र कुल्लू और मनाली को जोड़ता है. ऐसे में अगर यहां पुस्तकालय खुलने पर फायदा कुल्लू और मनाली दोनों स्थानों के विद्यार्थियों को मिलेगा. विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री के साथ नई शिक्षा नीति (New Education Policy) को लेकर भी सकारात्मक चर्चा की.

इसके अलावा बीते दिन कुल्लू में मेडिकल कॉलेज (Medical College) की घोषणा के लिए विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया और जल्द से जल्द काम करने शुरू काम शुरू करने की भी मांग उठाई. विद्यार्थियों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज शुरू होने से इलाके के हजारों लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पुस्तकालय के विस्तारीकरण और पतलीकूहल में जल्द से जल्द स्थान चयनित करने को लेकर जिला उपायुक्त को निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर समय-समय पर विद्यार्थियों से द्विपक्षीय संवाद कर आदान-प्रदान करते रहते हैं.

पढ़ें-सुजानपुर में चुनावी मोड में दिखे पूर्व CM, बोले- बीजेपी में नशा नहीं विकास मिलेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details