शिमला:फिट इंडिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए विद्या भवन विद्यालय चंडीगढ़ के छात्र साइकिल चला कर शनिवार को शिमला पहुंचे. बच्चों ने लोगों को फिट रहने के लिए साइकिल चलाने का संदेश दिया. विद्या भवन विद्यालय चंडीगढ़ ने साइकिलिंग एक्सपीडिशन के तहत स्कूली छात्रों के लिए चार दिवसीय साइकिल रैली का आयोजन किया है. इस रैली में आठ स्कूली छात्रों और चार शिक्षकों ने हिस्सा लिया.
साइकिल रैली चंडीगढ़ से साधोपुल चायल होते हुए शिमला पहुंची थी. बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए चंडीगढ़ से शिमला पहुंची स्कूल की प्रिंसिपल नविता अरोड़ा ने कहा भारत सरकार ने फिट इंडिया एक भारत श्रेष्ठ भारत सहित कई कार्यक्रम शुरू किए हैं. स्कूल ने भी उसी के तहत छात्रों को फिट रखने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 14 अक्टूबर से साइकिल रैली शुरू की.