हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: चंडीगढ़ में रह रहे हिमाचल के छात्रों को मिली राहत, सरकार ने जारी किए ये आदेश

चंडीगढ़ में कई राज्यों के छात्र आकर रहते हैं जो यहां पर पढ़ाई करते हैं लेकिन चंडीगढ़ में लॉकडाउन शुरू होने के बाद छात्रों के लिए कई तरह की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. ऐसे में हिमाचल सरकार ने हिमाचली छात्रों को राहत देने के लिए आदेश जारी किए हैं कि जिन छात्रों को पीजी खाली करने के लिए कहा गया है, वह लॉकडाउन जारी रहने तक हिमाचल भवन में रह सकते हैं.

Himachal bhawan in Chandigarh
चंडीगढ़ में हिमाचल के छात्र

By

Published : Mar 29, 2020, 1:41 PM IST

शिमला/चंडीगढ़: हिमाचल के रहने वाले चंडीगढ़ में रह रहे छात्रों को उनके पीजी मालिकों ने पीजी खाली करने के लिए बोल दिया है. ऐसे में उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है. उन छत्रों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने फैसला किया है कि वे छात्र हिमाचल भवन में रह सकते हैं. सरकार की ओर से उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी और यह व्यवस्था बिल्कुल मुफ्त होगी.

चंडीगढ़ में कई राज्यों के छात्र आकर रहते हैं जो यहां पर पढ़ाई करते हैं लेकिन चंडीगढ़ में लॉकडाउन शुरू होने के बाद छात्रों के लिए कई तरह की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. ऐसे में उन छात्रों के लिए चंडीगढ़ में रहने की कोई जगह नहीं बची है. साथ ही लॉकडाउन होने के कारण वह अपने घर वापस भी नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में हिमाचल सरकार ने हिमाचली छात्रों को राहत देने के लिए आदेश जारी किए हैं कि जिन छात्रों को पीजी खाली करने के लिए कहा गया है, वह लॉकडाउन जारी रहने तक हिमाचल भवन में रह सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सरकार ने हिमाचल भवन में उनके रहने और खाने की व्यवस्था मुफ्त में की है. चंडीगढ़ के सेक्टर 28 हिमाचल भवन में कुल 45 कमरे हैं, जहां पर 90 छात्रों को ठहराया जा सकता है. इसके अलावा हिमाचल भवन प्रबंधन ने चंडीगढ़ प्रशासन को हिमाचल भवन में एक मेडिकल टीम भेजने के लिए भी कहा है जिससे यहां आने वाले छात्रों का मेडिकल चेकअप भी किया जा सके.

ये भी पढ़ें:कर्फ्यू के बीच पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details