शिमला:स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने छात्रों की मांगों को लेकर राज्यपाल व विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से कैंपस एसएफआई अध्यक्ष रवींद्र चंदेल ने नए शैक्षिक सत्र के लिए पीजी एलएलएम एमफिल में मेरिट के आधार पर प्रवेश के निर्णय को वापस लेने की मांग उठाई है.
रवींद्र चंदेल का कहना है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने का अधिकार सभी छात्रों को है. केवल एंट्रेंस के माध्यम से ही वह अवसर जो संविधान ने हम सभी छात्रों को दिया है, वह जीवित रह सकता है. अगर प्रशासन मेरिट आधार पर प्रवेश करता है तो इससे एक बड़ा तबका उच्च शिक्षा से महरूम रह जाएगा. इसके साथ-साथ उन्होंने राज्यपाल से यह भी मांग की है कि यूजी प्रथम और द्वितीय सत्र के छात्रों के प्रमोशन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया है.