हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला: छात्राओं ने ITBP के जवानों को बांधी राखी - शिमला न्यूज

शिमला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने आईटीबीपी जवानों की कलाइयों पर राखी बांध उनकी लंबी उम्र की कामना की. प्रांत कार्यकारणी सदस्य सुशांतिका ने बताया की जवानों को राखी बांध रक्षाबंधन मनाना विद्यार्थी परिषद के लिए सौभाग्य की बात है. आज इनकी वजह से ही पूरा देश सुरक्षित है

छात्राओं ने ITBP के जवानों को राखी बांधी
छात्राओं ने ITBP के जवानों को राखी बांधी

By

Published : Aug 22, 2021, 5:16 PM IST

शिमला: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश-प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस मौके पर शिमला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने आईटीबीपी जवानों की कलाइयों पर राखी बांध उनकी लंबी उम्र की कामना की.

प्रांत कार्यकारणी सदस्य सुशांतिका ने बताया की जवानों को राखी बांध रक्षाबंधन मनाना विद्यार्थी परिषद के लिए सौभाग्य की बात है. आज इनकी वजह से ही पूरा देश सुरक्षित है. आईटीबीपी के जवानों ने बहनों को आशीर्वाद देते हुए सुरक्षा का वचन दिया.

प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री ने कहा की आज बहुत शुभ दिन है. जहां पर भी किसी सेवा कार्य में पुलिस विभाग को वालंटियर की आवश्यकता पड़ेगी, विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा के लिए तत्पर रहेगा. डीआईजी प्रेम नेगी ने भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस कार्यक्रम की सराहना की है. कार्यक्रम में डीआईजी प्रेम नेगी, अखिल भारतीय शोध प्रमुख डॉ. आलोक पांडे व प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री विशेष रूप से मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: ABVP कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी...छलक पड़े SHO के आंसू

ABOUT THE AUTHOR

...view details