शिमलाःराजधानी शिमला में बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर एचआरटीसी बसों के बजाए निजी स्कूल बसें चलाने और निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर एक बार फिर से छात्र अभिभावक मंच अपने आंदोलन का शुरुआत करने जा रहा है.
मंच ने ऐलान किया है कि निजी बस ऑपरेटर निजी स्कूलों की मनमानी, लूट भरी फीसों, किताबों और यूनिफार्म की दुकानों से मिलीभगत के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच मार्च के पहले सप्ताह में आंदोलन का बिगुल बजाएगा.
अभिभावक मंच का आरोप है कि शिमला जिला प्रशासन निजी बस ट्रांसपोर्टरों से मिलीभगत कर रहा है. इन्हें फायदा पहुंचाने के लिए निजी स्कूलों के छात्रों व अभिभावकों पर हर महीने हजारों रुपये का आर्थिक बोझ डाला जा रहा है. स्कूलों में एचआरटीसी की बसें ना लगाकर निजी बसें लगाई जा रही हैं, जिनमें किराए को दुगना किया जा रहा है जिसे अभिभावक बर्दाश्त नहीं करेंगे.