शिमला: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच ने मोर्चा खोल दिया है. मंच ने बुधवार शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि, किताबों के नाम पर की जा रही लूट को रोकने के मांग की गई. साथ ही, मंच ने शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंप कर निजी स्कूलों पर लगाम लगाने और अभिभावकों से अतिरिक्त फीस की डिमांड को वापस लेने की मांग की है. मंच का कहना है कि यदि ऐसा नहीं होता तो अभिभावक उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे.
छात्र अभिभावक मंच का शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन, निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग
राजधानी शिमला में निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावकों ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय के बार धरना प्रदर्शन किया. छात्र अभिभावक मंच का आरोप है कि प्रदेश सरकार की नाकामी और उनकी निजी स्कूलों से मिलीभगत की वजह से अभिभावकों को परेशानी उठानी पड़ रही है. यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो अभिभावक उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
मंच के राज्य संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नाकामी व उसके निजी स्कूलों से मिलीभगत के कारण निजी स्कूल दोबारा से मनमानी पर उतर आए हैं. स्कूलों में फीस बढ़ाई गई है और सरकार शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. परीक्षा के नाम पर निजी स्कूलों में फीस बढ़ाई गई है. किताबों के नाम पर भी अभिभवकों को लूटा जा रहा है. जो किताबें सरकार 50 रुपए में सरकारी स्कूलों के लिए खरीदती है. वहीं, किताब निजी स्कूलों के लिए 150 रुपए तक मिल रही है. ये सब निजी स्कूलों की मिलीभगत से हो रहा है.
ये भी पढ़ें: ये कैसा विकास! बिलासपुर में पानी के तेज बहाव में खड्ड पार करने पर मजबूर ग्रामीण