शिमला:निजी स्कूलों के खिलाफ उच्च शिक्षा निदेशालय का अभिभावकों ने दोबारा से घेराव किया है. सिर्फ ट्यूशन फीस की वसूली के आदेश जारी करने की मांग को लेकर अभिभावक मंच ने उच्च शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार से बयानबाजी करने के बजाय अधिसूचना जारी करने की मांग की.
मंच के सदस्यों ने मंत्री पर लगाए आरोप
मंच ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री केवल बयान दे रहे हैं और इसके लिए कोई निर्देश नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते मंत्री के बयान संदेह के घेरे में आ गया है. मंच के पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कहा कि ट्यूशन फीस के अलावा एनुअल चार्जेज सहित सभी तरह के चार्जेज पर रोक लगाने के लिए जल्द से जल्द अधिसूचना जारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की एनुअल चार्जेज, कंप्यूटर फीस, स्मार्ट क्लास रूम व अन्य चार्जेज की वसूली पर रोक न लगाई गई तो आंदोलन तेज होगा.