शिमला:छात्र हितों की मांगों को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया. यह रैली शिमला पार्टी कार्यालय राजीव भवन से एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर की अगुवाई में मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर की ओर बढ़ी. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. काफी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए और मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर का घेराव किया.
छात्र हित की मांगों को लेकर निकाली गई इस आक्रोश रैली में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का गुस्सा प्रदेश सरकार पर फूटा. छात्रों ने जमकर नारेबाजी प्रदेश सरकार के खिलाफ की. हालांकि कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास से कुछ मीटर दूरी पर ही बैरिकेट्स लगा कर रोक लिया गया.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इन बैरिकेट्स को तोड़ने को लेकर जोर आजमाइश की. कार्यकर्ता बैरिकेट्स पर चढ़ गए. इस दौरान हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. सीएम आवास के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदेश सरकार के समक्ष यह मांग रखी कि वह छात्रों की मांगों को पूरा करें.
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि बात चाहे केंद्र की भाजपा सरकार की हो या प्रदेश की भाजपा सरकार की शिक्षा का निजीकरण लगातार यह सरकारें कर रही हैं. कोविड-19 के बीच जब सभी पर आर्थिक संकट आया है तब भी फीस माफ नहीं कि जा रही है. जबकि 6 माह तक की फीस सरकार को माफ करनी चाहिए.