शिमलाः कोरोना के इस संकट के बीच में सरकार की ओर से दी गई छूट के बाद शहर में रेस्टोरेंट खोल दिए गए है. यह रेस्टोरेंट लोगों को पैक्ड फूड ऑडर पर मुहैया करवा रहे हैं. अभी लोगों को अंदर रेस्टोरेंट में बैठाने की अनुमति नहीं है और अब इसी तर्ज पर सरकार ने शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में तह बाजारी, फड़ी, छोले कुलचे वालों को भी अपने स्टॉल लगाने की अनुमति दे दी गई हैं, लेकिन उन लोगों को भी अनुमति एक शर्त पर ही दी गई है कि वह लोगों को अपने स्टॉल पर एकत्र नहीं करेंगे ओर पैक्ड फूड ही उन्हें मुहैया करवाएंगे.
अब जब तह बाजारी, फड़ी, छोले कुलचे वालों को अनुमति सरकार की ओर से अपने स्टॉल लगाने को लेकर दे दी गई हैं, तो उन्होंने सरकार का भी आभार जताया है. वहीं, तह बाजारी, फड़ी, छोले, कुलचे यूनियन ने शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज से भेंट कर अन्य आर्थिक गतिविधियों के साथ-साथ उनके कार्यों को आरम्भ करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन-4 के तहत रेस्टोरेंट, हलवाई, ढाबा वालों को लोगों को पैक्ड फूड मुहैया करवाने पर अनुमति प्रदान की गई हैं. छोले कुलचे वालों का कार्य भी इसी श्रेणी में आता है.