ठियोग:ठियोग उपमंडल के तहत पड़ते देहा में एक व्यक्ति को आवारा बैल ने लहूलुहान कर दिया. घायल व्यक्ति का नाम कुलदीप शर्मा है जो देहा के पंजी गांव का रहने वाला है. बता दें कि सुबह के समय कुलदीप घर से घोड़ना के लिए मंदिर पूजा करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में 1 आवारा और सिरफिरे बैल से सामना हो गया. ऐसे में रास्ते से किनारा करने की कुलदीप ने कोशिश की, लेकिन बैल कुलदीप के पीछे दौड़ पड़ा और बैल ने कुलदीप पर हमला (bull attack Kuldeep in Theog) कर दिया और पहाड़ी से नीचे फेंक दिया.
ये घटना सुबह करीब 8 बजे हुई. घटना के समय कुलदीप की मदद ले लिए कोई नहीं था, जिसके चलते कुलदीप घंटों अपनी जान के लिए लड़ता रहा. जैसे तैसे हिम्मत की और जोर से चीखने चिल्लाने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी तो देखा कि कुलदीप बुरी तरह से जख्मी था. वहीं, दूसरी तरफ से घोड़ना मन्दिर में पूजा न होने के चलते भी लोगों को चिंता हुई कि कुलदीप आखिर आज पूजा के लिए क्यों नहीं पहुंचा. जिसके बाद इलाके में खोजबीन शुरू हुई तो देखा कि कुलदीप बुरी तरह घायल था. जिसके बाद कुलदीप को सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.