शिमला:बुधवार शाम चार बजे से शुरू और रात करीब 10 बजे तक चली भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक (BJP State Core Group meeting) के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Himachal BJP incharge Avinash Rai Khanna) ने बताया कि कोर ग्रुप में आगामी रणनीति पर चर्चा की गई और रूपरेखा तय की गई. भाजपा प्रभारी ने बताया कि कोर ग्रुप की बैठक में हार के कारणों पर भी चर्चा हुई है और मंडल स्तर से आई समीक्षा रिपोर्ट (Review Report) पर मंथन किया गया.
भाजपा प्रदेश प्रभारी (BJP State Incharge) ने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक में हार को लेकर मंथन हुआ. उप चुनाव में हार को लेकर मंडल स्तर की रिपोर्ट भी आई है, जिस पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर सभी विषयों पर गहनता से चर्चा हुई. ताकि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों (2022 Assembly Elections) में सभी कमियों को दूर किया जा सके.