हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सरकार की मुहिम, स्कूलों में बांटी जा रही स्टील की बोतलें - हिमाचल प्रदेश सरकार

हिमाचल सरकार की ओर से छात्रों को स्टील की बोतलें बांटी जा रही है. विभिन्न स्कूलों में बोतलें पहुंच चुकी हैं. सोमवार को धार गौरा स्कूल में भी प्रधानाचार्य व अध्यापकों की ओर से नौवीं कक्षा के छात्रों को स्टील की बोतलें बांटी गई.

Steel bottles being distributed by government to students at Dhar Gaura School in Rampur
फोटो.

By

Published : Feb 22, 2021, 4:29 PM IST

रामपुर:हिमाचल को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. छात्र प्लास्टिक की बोतलों का पानी पीने के लिए इस्तेमाल ना करें, इसके लिए हिमाचल सरकार की ओर से छात्रों को स्टील की बोतलें बांटी जा रही हैं.

विभिन्न स्कूलों में बोतलें पहुंच चुकी हैं. इसको लेकर धार गौरा स्कूल में भी सोमवार को प्रधानाचार्य व अध्यापकों की ओर से नौवीं कक्षा के छात्रों को स्टील की बोतलें बांटी गईं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि हिमाचल में पहली, तीसरी और नौवीं कक्षा के छात्रों को स्टील की 750 मिलीलीटर पानी की बोतल दी जा रही है. सरकार स्कूलों में पहली बार यह बोतलें बांट रही है. प्रदेश के सभी जिलों के विभिन्न स्कूलों में बोतलों का स्टॉक पहुंच गया है.

सराकारी स्कूलों में बोतलों का आवंटन शुरू

इन बोतलों में से प्रत्येक की बाजार में कीमत198 रुपये है. प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल न हो, इस उद्देश्य से इन बोतलों का आवंटन किया जा रहा है. उच्च शिक्षा विभाग को सरकार की तरफ से निर्देश मिलते ही बोतलों का आवंटन शुरू कर दिया गया है. विभाग की ओर से पहली, तीसरी और नौवीं कक्षा के छात्रों को यह बोतल दी जा रही है.

प्लास्टिक की बोतलों पर रोक लगाने से कवायद शुरू

बता दें कि प्लास्टिक की बोतलों के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए सरकार की ओर से यह कवायद शुरू की गई है. इसी के मद्देनजर सरकार ने स्टील की बोतले बांटने का निर्णय लिया है.

वहीं, जानकारी देते हुए धार गौरा स्कूल के प्रधानाचार्य ललित जिश्टू ने बताया कि सरकार की ओर से दी गई पानी की बोतलों को आज नवीं कक्षा के छात्रों को स्कूल में वितरित किया गया.

ये भी पढ़ें-मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल, 30 किस्मों को ईजाद कर DMR ने बढ़ाई सोलन की शान

ABOUT THE AUTHOR

...view details