शिमला: राजधानी के ओल्ड बस स्टैंड के पास बाबा भलखू रेल संग्रहालय के गेट पर ही पर्यटकों को स्टीम इंजन से एंट्री मिलेगी. म्यूजियम का एंट्री गेट अब स्टीम इंजन की तरह ना केवल दिखाई देगा, बल्कि पर्यटकों को स्टीम इंजन का फील भी कराएगा.
खास बात ये है कि अभी तक पर्यटकों या स्थानीय लोगों ने कालका-शिमला रेलवे के पास हैरिटेज यानी कि ब्रिटिश काल के स्टीम इंजन के बारे में सुना या उसे ट्रैक पर चलते देखा है. इंजन के बुकिंग पर ही भारी भरकम किराए की वजह से आम लोग इस में सफर नहीं कर पाते है, लेकिन उनकी चाह अब म्यूजियम गेट पर लगने वाले स्टीम इंजन से पूरी होगी. इस इंजन का मॉडल तैयार कर शिमला पहुंचा दिया गया है और अब इसे लगाने का काम पूरा किया जा रहा है.
स्टीम इंजन का ये पूरा प्रारूप जो म्यूजियम गेट पर लगाया जाएगा. उसे म्यूजियम के ओल्ड बसस्टैंड के साथ लगाना है, जिसके लिए जो पहले टिकट काउंटर था उसे हटा दिया गया है. मेंबर रोलिंग स्टॉक रेलवे म्यूजियम बोर्ड राजेश अग्रवाल ने 23 दिसंबर 2018 को बाबा भलखू रेल संग्रहालय का निरीक्षण किया था. उन्होंने उस समय म्यूजियम के एंट्री गेट को स्टीम इंजन की लुक देने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद ये कार्य शुरू किया गया है. इसी स्टीम इंजन के मॉडल को हाल ही में हुए रेल मेले में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा पुरुस्कार भी मिला है.
सहारनपुर में तैयार किया गया ये स्टीम इंजन का मॉडल यहां लगाने के साथ ही ओपन एयर म्यूजियम बनाने की योजना भी तैयार है. इसके तहत म्यूजियम की दीवारों पर विश्वधरोहर कालका-शिमला लाइन के इतिहास और इससे जुड़े रोचक किस्से कहानियों के बारे में पेंटिंग्स के माध्यम से अवगत करवाया जाएगा.