शिमला:हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. परीक्षा रद्द होने से कांग्रेस, भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सरकार पर प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार एक तरफ रोजगार देने की बात करती है वहीं, दूसरी ओर इस तरह से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती के लिए करीब 2 लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी. उन्होंने (Pratibha Singh Statement On POLICE PAPER LEAK CASE ) सरकार से पूछा कि कब जांच के आदेश दिए और पेपर लीक करने में मुख्य दोषी कौन है और उन पर क्या कार्रवाई हुई ? उन्होंने कहा कि युवाओं व परिजनों को इस परीक्षा से बहुत सी उम्मीदें थी. जिन्होंने पेपर लीक किया उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार का (Cancellation Of Written Examination Of HP Police Recruitment) दायित्व बनता है कि इस तरह का मामला संज्ञान में आने पर कड़े निर्देश देने चाहिए और जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में कभी इस तरह का खिलवाड़ किसी के भविष्य के साथ नहीं हुआ.